Translate

सोमवार, 17 सितंबर 2012

छोटा कुत्ता, बड़े कुत्ते


देख श्वान को आते पथ पर,
रुका व्यक्ति एक उस ओर मुख कर.
मन ही मन बड़ा हरषाया.
सोचा . मनोरंजन का अवसर हाथ आया.
कुत्ता था छोटा, काटने का भी डर न था.
सिवा छोटे नख-दंतो के कोई शर न था.
उचित अवसर देख किया उसने एक त्वरित प्रहार.
जा गिरा कुत्ता खड्ड में, टूट गयीं पसलियाँ-हाड़.
क़िकियाता हुआ कुत्ता भागा,
व्यक्ति ने लगाया पौरुषीय ठहाका.
विजय दृष्टि से देखा चारों ओर, कई और मुस्कुरा रहे थे.
जाने कहाँ से इस विहंगम दृश्य को देखने आ पड़े थे.
मौन की चादर में लिपटी थी खुशी,
और कई नैनों से मिलती रही बिन माँगे स्वीकृति.
किंतु हटे अचानक सभी, सब अपनी राह को जा रहे थे.
क्या हुआ उस व्यक्ति ने सोचा,
देखा-सामने से कई बड़े कुत्ते आ रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें